Easy time struggle and Hard time struggle -part 1 in hindi

Struggle बहुत ही छोटा सा word......हर successful आदमी की जुबान पर ये word होता है , जो भी सक्सेस्फुल हुआ है , उसका यही विचार होता है । मै आपसे चार question पूछूंगा , उने ध्यान से सुनियेगा ।


Qus 1.- - हममें से कितने लोग succesful होना चाहते है ???

Ans.-- 90% लोग । क्योंकि 10 % इस बारे मे कुछ सोचते ही नही की life मे कुछ करना है ।

Qus 2.-- उन 90% मे से success को पाने के लिये कितने मेहनत करते है ?

Ans.-- सिर्फ 50% लोग ।

Qus 3 .-- उन 50% मे से कितने लोग struggle को झेल पाते है ?

Ans.--only 30% लोग ।

Qus 4.- - उन 30% लोगो मे से कितने struggle को अछा समझते है ? अपनी जिन्दगी का important part मानते है ।enjoy करते है ??

Ans.-- 10 % लोग । क्या बात है !!!

Qus.-- और ऐसा क्यों होता है कि 100 मे से 10 लोग ही कामयाब होता है !!!

 Ans.-- ज्यादा detail मे बताने कि ज़रूरत नही है ,आप समझ ही गये है ।

सीधे शव्दो मे वो इसलिए कामयाब होते है , क्योंकि वो struggle को झेलने के लिये तयार रहते है ,वो भी enjoy करते हुए । क्योंकि उनको उस मे ही मजा आता है ।

What is struggle??

Struggle क्या है ।

दोस्तो दरसल कामयाब कहना बहुत आसान होता है ।पर उसे पाने के लिये बहुत सारी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है ।

वो मुशकिले क्या है वो तो वे लोग समझ ही गये होंगे जीने कामयाब होना होना है ।

पैसा जेब मे ना हो , हालत आप के विरोद्ध मे हो , कोई साथ ना दे । लक्ष्य तक पहुँचने का कोई रस्ता नज़र ना आये । पर फ़िर भी लक्ष्य को पाने मे लगे रहे ।

तो लक्ष्य को पाते वक़्त ये सारी problems जो आप सब के रास्ते मे आती है , मेरे हिसाब से वही संघर्ष है ।

Struggle का मतलब एक तरह से problems का create होना है  और उनको ख़त्म करने के लिये जो ना सोचा हो वो भी  करना पड़े , dosto वही सन्गर्ष है ।

और कोई defination देनी हो इस word को तो ये दे सकते है ,,
एक आम इन्सान से , लोगो के दिलो मे अपनी एक अलग पहचान बनाने तक का सफर सन्गर्ष कहलाता है ।

दोस्तो ये आपका पीछा पूरे जीवन मे कही नही छोड़ने वाला । आपको अपनी life मे लगातार struggle करना ही पड़ेगा ।

एक गरीब आदमी के लिये पूरी life मे ही स्ट्रगल होता है । उसका सारा समय सन्गर्ष मे गुजरता है ।
हाँ वो अलग बात है कि जब आप कुछ बन जाओ , तब आप के struggle करने का तरीका बदल जयेगा ।

तब आप कि सपोर्ट मे कई लोग खड़े होंगे । क्यों , क्योंकि तब आप एक अछी possition पर होंगे । आप कि अपनी reputaion होगी ।

बस यू ही चुटकी बजाते कि देर है , सब आप कि मदद करने के लिये तयार हो जायेगे ।

पर अब का क्या ? तब आप कि sport मे बहुत कम लोग क्यों होते है , जब आप कुछ भी नही हो । पर दोस्तो यही वो time होता है जब आपको अपनो कि पहचान होती है ।

अब आप के अन्दर कुछ बड़ा करने कि खवाईश  होगी तो आप किसी को बता नही पाओगे , क्यों सिर्फ और सिर्फ अपने हालात देख कर ।

लेकिन जब आप वो बन जाओगे जो आप बनना चाहते हो तो लोग पता क्या कहेगे ?

वो यही कहेगे कि मुझे पता था कि येह लड़का कर जयेगा । मुझे शुरू से ही इस के लक्षण लगते थे ।
हालांकि तब वही इन्सान आप के विरोध मे रहा हो ।

मुझे एक एक बहुत ही अछे इन्सान ने एक बात समझाई थी कि इस दुनिया मे आप का कोई अपना नही होता ।
जितने भी रिस्तेदार हो पर माँ -बाप  , माँ - बाप ही होते है ।

पर इसी विच एक और ऐसा रिश्ता होता है जो कही ना कही आप कि मदद ज़रूर करता है और वो रिश्ता होता है एक दोस्त का रिश्ता ।

 true friendship केसे आप को कामयाब बनाती है वो जल्द ही एक artical मे ज़रूर बताऊँगा ।
बिना दोस्ताना सहयोग के कामयाब होना मुश्किल है । 
एक दोस्त ही होता है जो आप के मुश्किल वक़्त मे आप का साथ निभाता है ।


दोस्तो अब सीधे main point पर आते है कि struggle मे केसे मजा है और ध्यान से सोचिये ।
जब आप success हासिल कर जाते हो तो हजारो लोग उस समय दौरान आप के struggle मे आपके साथ होते है ।

तो तब आपको ये सब देख कर खुशी होती है या नही ???
जाहिर सी बात है ज़रूर होती होगी ।

और उस वक़्त आप का struggle भी कोई ज्यादा मुश्किल नही होगा वो थोड़ा बहुत ही होगा ।
इस तरह struggle भी 2 भागो मे divide किया जा सकता है ।


1. Hard time struggle

2. Easy time struggle 

Easy time struggle तो एक मजा है । उससे आपका मान सम्मान और बढ़ता है । life easy हो जाती है । फ़िर आप को ज़रूर लगेगा कि यार सचमुच सब कितना आसान है ।

easy time मे struggle क्या हो सकता है । नीचे दिये गये 3 points देखिये ।

1..  पेहला point आप  suppose करो कि आप की कार कही खराब हो जाये । आप वहाँ रुके हो ।
सिर्फ एक फोन कॉल करने की देर है जिसे मर्जी कर दो । 5 min के अन्दर आपको drop करने आ जयेगा ।

2..  आपको पैसों की ज़रूरत अचानक पड़ गयी है । आपके पास अभी पैसे नही है तो भी आप की मदद करने वालो की कमी नही होगी ।

3.. मान लो आप को  ज़रा सा भी कुछ हो जाये तो भी आपका हालचाल पूछने वालो की line लगी होगी ।

आपको तीन अलग situation दी है । अब भी आपकी कई problems  है पर आपके silutioners बहुत हो चुके है ।

और दूसरी तरफ़ यही problems आप अपने hard time मे use करके देख लो तो क्या होगा !?

See the part -2 in this blue link.

Easy time struggle and hard time struggle 2