2018 का लोगो को सन्देश ।


Hello friends मेरी तरफ़ से आप सभी को Happy New Year , मै आ गया  हूँ । आप बिल्कुल ठीक समझ रहे है । मै ओर कोई नही ,बल्कि आप का new year 2018 बोल रहा हूँ ।  आप के इस साल को आप का खूबसूरत साल बनाने मै आ गया हूँ ।



आप ने 2017 को बहुत अच्छे से अलविदा किया होगा । कई लोगो कि लाइफ मे तो बहुत सारे twist आये होंगे । काफी कुछ नया देखा ,सुना ,सीखा और समझा होगा ।
दोस्तो आप ने जो -जो सोचा था ? क्या वैसा वैसा आपकी लाइफ मे हुआ । 
इसमे कोई सोचने वाली बात नही है , बहुत कम होता है ।
तो आपके सोचने का फायदा क्या  है ? 
नय साल कि शुरुआत मे एक बहुत ही popular tasks है , मे उसे हर वार सुनता हूँ और बहुत ही हेरान होता हूँ । उसको आप new year resolutions बोलते है । 
मुझे ये बहुत ही अजीब से लगते है । मै ये नही कहता कि कोई commitment बुरी होती है । अपने आप को सुधारने के लिये कोई प्रयास करना बुरी बात नही है । 
लेकिन उस बात को लेकर ही  बेठ  जाना बुरी बात है । सभी लोग नय साल मे नय नय resolution बनाते है । कुछ न कुछ नया करते रहते है । कोई कहता है कि इस साल मे नशा छोड़ दूँगा , इस साल मे drink करना छोड़ दूँगा ,इस साल मे ऐसा करूँगा ,वैसा करूँगा । ये कर दूँगा , वो कर दूँगा ।
पर कोई कभी कुछ अलग क्यों नही करता , कुछ अलग क्यों नही सोचता । कोई ये क्यों नही सोचता कि इस साल मै कुछ खास नही करूँगा । मुझे बस खुश रहना है ,बल्कि अपना काम खुश होकर करना है ।
मुझे अपने काम के पीछे नही भागना ,बल्कि खुशी के पीछे भागना है । 
मुझे किसी कि मदद करनी है ,लोगो कि मदद करते रहना है ।
resolution  बनाओ , पर अगर वो पूरे न हो तो sad  होकर मत बेठ जाओ ।
पिछले साल मैने देखा कि बहुत सारे बच्चो ने resolution commitment की  । पर आखिर तक एक दो बच्चे ही वो पूरा कर पाये । 
किसी ने सिर्फ एक महीने तक अपनी commitment रखी ,किसी ने दो महीने तक, तो किसी ने छे महीने तक और जो एक दो बच्चो ने अपने resolution को पूरा किया , वो भी पूरा साल अपने मन को वार -वार मार कर खुद के resolution  को पूरा कर पाये ।
उनके resolution थे कि इस साल चॉकलेट नही खाना और दुसरे का था कि कम खाना । 
अब दोनो ने अपने मन को मर के resolution को पूरा किया । अब ध्यान से सोचो तो कभी -कभी overeating करना बुरा है क्या ? 
कभी- कभी चॉकलेट खाना बुरा है क्या ? रोज़ रोज़ न सही पर कभी कभी खाने मे क्या हर्ज है । 

commitment नही सिर्फ कोशिश करो 

अपने आप को बदलने कि ,नय- नय resolutions को अपने साथ कमिट न करो , बल्कि अपने  आप को छोटे- छोटे tasks के साथ न  बाधो ।
आप सिर्फ और सिर्फ कोशिश करो कि आप अपने tasks को पूरा करने कि कोशिश कर सकते हो , अगर पूरे हो गये तो ठीक ,नही हुआ तो भी कोई फर्क नही पड़ता ।
अब मान लो कि आप ने हर रोज़ सुबह जल्दी उठने का resolution लिया है ।
पर इसका मतलब ये तो नही कि आप साल के 365 दिनो मे हर रोज़ सुबह जल्दी उठ पाओगे , ये तो सम्भव नही है ।
इस लिये आप सिर्फ और सिर्फ कोशिश कर सकते हो तो कोशिश करो । 
आप हफ्ते मे तीन दिन जल्दी उठ गये , पर चार दिन जल्दी नही उठ पाये तो इसका मतलब ये थोड़ी न कि आप fail हो गये , कम से कम तीन दिन तो आप जल्दी उठे । ये भी अपने आप मे एक सफलता है । 
अगर आप सच मे कोई resolution बनाना चाहते हो तो मेरी तरफ़ से ये तीन resolution को पूरा करो ।

1. खुश रहना :-   इस साल आपको खुश रहना है । आप के resolution पूरे हो ना हो , आप successful हो या fail ; आपको बस खुश रहना है ।

2. हर moment को enjoy करना है :- कोई भी पल हो , चाहे वो अच्छा हो या बुरा उसे enjoy करते रहना है । हर पल को खुश होकर जीना है , अन्दर से celebrate करना है ।

3. लोगो की मदद करनी है :- कोई अगर आपके पास मदद की उमीदें लेकर आये तो आपको उनकी मदद जरूर करनी चाहिये ।

आप ने 2017 के resolution को पूरा किया भी होगा और enjoy भी किया होगा । 
मुझ (2018) को भी खूब enjoy करना और ऊपर दिये गये तीनो resolution को भी जरूर पूरा करना , क्योंकि ये नय साल के नही ,बल्कि पूरी जिन्दगी के resolution है ।
Author की तरफ़ से आप सभी को नय साल की हार्दिक शुभकामनाएँ ।