ऐसे बचे डैन्ड्रफ से ।
May 06, 2018
अपने बालो पर कभी ध्यान दिया हो तो आपको सफेद कण दिखाई देते है यानी आप पर फ़िर डैन्ड्रफ ने हमला कर दिया है । किसी को भी डैन्ड्रफ अच्छा नही लगता तो इस बारे मे आप क्या कर सकते है । यहाँ पेश है डैन्ड्रफ को दुर करने के कुछ आसान टिप्स ।
डैन्ड्रफ के कारण -
गलत या अनियमित ढंग से बालो मे ब्रश करना ,बालो को लगातार और अच्छी तरह ना धोना , डाइटिंग ,तनाव तथा एग्जीमा और Drmitayting जैसी बीमारियाँ ।
उपचार -
जब सिर मे खुजली होती है तो उससे बड़ी परेशानी की बात और कोई हो नही सकती । यदि आप डैन्ड्रफ से पीड़ित है तो आपके लिये अच्छी ख़बर है । इन उपायों का प्रयोग करके डैन्ड्रफ को कम किया जा सकता है ।1. नीम्बू का रस - एक छोटा चमच नीम्बू का रस और 5 छोटे चमच नारियल तेल मिलाकर अपनी स्कैल्प मे लगाये और आधे घंटे के लिये लगा रहने दे । ऐसे सुबह के स्नान के समय करे ।
क्यों है ये लाभदायक - डैन्ड्रफ अप्क्क स्कैल्प के P.H level मे असंतुलन के कारण भी हो सकता है । नींबू के मौजूद acid इसे पुन : संतुलित करने मे सहायक होता है ।
नारियल तेल एक कंडीशनर का काम करता है और इसमे एंटी बेक्टिरिय्ल गुण होते है । यदि आपके सिर मे कोई चोट है तो ध्यान रखे क्योंकि नींबू एसिड युक्त होता है ।2. एप्पल साइडर वीनेगर - एक समान मात्रा मे पानी को एप्पल साइडर वीनेगर मे मिलाये । बालो को धोये और तब इस मिश्रण को सिर पर लगा कर रगड़ने लगे ।
धोने से पहले 15 मिनट यह मिश्रण लगा रहने दे ।क्यों है ये लाभदायक - एसिड आपकी स्केल्प के p.h लेवल को बदल देता है जो डैन्ड्रफ पैदा करने वाले यीस्ट को बढ़ने से रोकता है ।
