एक ऐसी नज़र जिससे आपको भी business आसान लगने लगेगा ।
August 29, 2018
हम सभी जब भी कोई business के बारे मे बात करते है तो हमारे मन मे एक ही सवाल आता है कि business तो बड़ा ही मुश्किल है ।
साथ ही business को लेकर जो छवि मन मे बनती है वो होती है ।
- 1.बड़ी -बड़ी कंपनियाँ ।
- 2.एक boring सी दुकान,जहाँ रोज़ जाना पड़े ।
- 3.एक पुराना सा store.
और इतना सोच कर हम इसके बारे मे सोचना ही छोड़ देते है और अपने मन मे ये धारणा बना लेते है कि ये कोई बच्चो का खेल नही ,इसके लिये बहुत सारा पैसा चाहिये होता है और ये बहुत Boring सा काम है ,इसमे कोई मजा नही !
लेकिन अगर आप को मै ये कहूँ कि आप business का सिर्फ आधा हिस्सा ही देख रहे है ! तो आप शायद मजाक समझेगे । लेकिन ये सच है कि business के कुछ ऐसे पहलू भी है जिन्हे देख कर आपको भी business आसान और मजेदार लगने लगेगा ।
अच्छे पहलू कौन से है ।
अगर आप कोई भी business करते है तो उनके अच्छे पहलू देखने के बजाये ये देखे कि आप business कहाँ से शुरू करते है । कुछ ना कुछ ऐसी tips and tricks है और नय -नय business है जिन्हे करना भी मजेदार होता है और नय ज़माने के लोग इन्हे बहुत ही अच्छे तरीके से करते है ।नय business.
बढ़ती हुई Technology ने देश मे इतनी क्रांति लायी है कि समझ मे नही आता कि आखिर क्या किया जाये,लेकिन वही दूसरी तरफ़ इतनी मदद भी की है कि नयी -नयी business opportunity भी खड़ी की है । business के trend मे इतने बदलाव आये है कि हर एक अपने idea को बड़े level पर शेयर कर सकता है ।एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते है । मान लीजिये आप एक photographer है और आप के पास सिर्फ एक camera और laptop है तो बजाये एक दुकान और बहुत सारे equipment के ,आप online shop खोल सकते है । इसके लिये आपको क्या manage करना होगा ? सिर्फ एक laptop के अंदर आपका सब कुछ manage हो जायेगा,आपकी पुरी shop उसके अंदर manage हो सकती है ।
कही भी business कर सकते हो ।
बढ़ती हुई technology इतनी क्रांति लायी है कि आप किसी बड़े शहर मे हो या छोटे से गाँव मे , आप अपना business कही भी खोल सकते हो और उसके लिये सिर्फ एक internet pack की ज़रूरत होती है और digitalasiation ने ये भी इतना सस्ता कर दिया कि बहुत ही कम दामो मे आप इसे प्राप्त कर सकते है और कही भी आप business शुरू कर सकते है ।नयी -नयी marketing strategy.
कुछ महीनों की ही बात है कि हमारे पास मे एक नयी जिम खुली थी ,उनकी Service बहुत कमाल की थी ,बहुत सारी नयी machines and trainer भी थे ,लेकिन बहुत कम लोग उनके बारे मे जानते थे तो उन्होने क्या किया कि अपनी social advertising करवायी और देखते ही देखते वो जिम काफी popular हो गयी ।marketing करना बहुत बड़ा काम नही रहा । बहुत बड़ी संख्या मे लोग आज के समय मे social network से जुड़े हुए है । इसलिये social network का इस्तेमाल करके आप अपने business को बढ़ा सकते है,फ़िर चाहे वो online business हो या offline. आप Facebook पर business से related page बना सकते है और उसमे ज़रूरी information दे सकते है । बड़ी -बड़ी कंपनियाँ अपनी advertising के लिये special तौर पर social network experts को hire करती है ।