एक ऐसा rule जो हर business के लिये ज़रूरी है ।
August 26, 2018
हम सभी कभी ना कभी एक बड़ा startup करने की सोचते है और मन ही मन कहते है कि काश मेरा बहुत बड़ा business होता । कई लोग शुरू भी कर लेते है और फ़िर भी एक ही circle मे घूमते रहते है लेकिन जब तक इससे बाहर निकला जाये सब कुछ बहुत पीछे छूट चुका होता है क्योंकि दाँव पर लगी होती है बहुत ही important चीजे।
लेकिन दुनिया का एक ऐसा इंसान जिसने business की proper definition को इस एक rule मे बताया है और बहुत ही कम उम्र मे business के concept को समझा और अलग -अलग तरीके के business मे अपना हाथ अपनाया ।
मै बताना चाहुगॉ जाने-माने businessman ,Entrepreneur और एक सफल Investor warren buffet की और उनके rule of money की । ये rule कुछ इस प्रकार है ।
अब इस rule को आप business मे कैसे apply कर सकते है ।
तो कही ना कही अपने पैसे को सही से use करना और अपनी business policy ,plans पर सोच -समझ कर invest करना वो भी आपको एक proper समझ देता है ।
हम एक -एक करके lists लेते है और देखते है कि कैसे इनमें ये रुल follow होता है ।
इसलिये इस rule को अपने mind मे याद रखे,ताकि आप कम- ज्यादा खर्चा ना करे ।
सबसे बड़ी बात ये रुल लाइफ मे भी काम आता है इसलिये अगली बार जब भी किसी business activity को करे या लाइफ की activity को । अगर वो activity money मे हो रही है तो ये ध्यान मे रखे कि आप कैसे कम पैसों मे उसी चीज़ का benefit ले सकते हो ।
"money is the only purpose that was earned through business. So save it and carefully used it."
लेकिन दुनिया का एक ऐसा इंसान जिसने business की proper definition को इस एक rule मे बताया है और बहुत ही कम उम्र मे business के concept को समझा और अलग -अलग तरीके के business मे अपना हाथ अपनाया ।
मै बताना चाहुगॉ जाने-माने businessman ,Entrepreneur और एक सफल Investor warren buffet की और उनके rule of money की । ये rule कुछ इस प्रकार है ।
- Rule No 1. कभी पैसा मत खोये ।
- Rule No 2. कभी भी Rule No 1 मत भूले ।
As a definition of business.
अगर हम Business की बात करे तो किसी चीज़ को खरीद कर उसे थोड़े ज्यादा दाम पर बेचना खासकर profit earning के लिये । लेकिन एक business सिर्फ इसी रुप से सीमित नहीं होता ,उसे लगातार growing की stage पर लेकर जाना ही एक अच्छे business की निशानी है ।अब इस rule को आप business मे कैसे apply कर सकते है ।
- 1. Business is all related to money.
- 2.It is all related to transaction of money.
- 3. How can earn maximum profits with the help of strategies.
- 4.Profit is similar of money.
Business की growth मे एक अहम role.
एक Business कब और कैसे growth करता है अगर इसको ध्यान से समझे तो वो सिर्फ तब ही अच्छे से grow करता है जब वो अपने daily earnings मे consistently आगे बढ़ रहा हो ।तो कही ना कही अपने पैसे को सही से use करना और अपनी business policy ,plans पर सोच -समझ कर invest करना वो भी आपको एक proper समझ देता है ।
हम एक -एक करके lists लेते है और देखते है कि कैसे इनमें ये रुल follow होता है ।
- 1. एक Multi-National company
- 2. एक Retailer shop.
- 3. एक wholesaler shop.
- 4.stock market. Etc.
ये life मे कैसे काम आता है ।
ज्यादातर लाइफ मे क्या होता है कि हम ये सोचते है कि 10 ,20 ,50 की क्या Importance है । कही ज्यादा पैसे खर्च कर रहे है तो कर दो ,लेकिन आपका extra खर्च आपको कही ना कही मुसीबत मे डाल रहा है । ये हो सकता है कि directly ना पर indirectly हो सकता है ।इसलिये इस rule को अपने mind मे याद रखे,ताकि आप कम- ज्यादा खर्चा ना करे ।
growing पर खर्चे ।
अपने business को expand कैसे करना है और उसके लिये कितना खर्चा आयेगा इस पर focus करे । मान लिजिए आपको अपने office के लिये एक computer की ज़रूरत है और आप उसे खरीदना चाहते हो ,आप पचास हजार का लेने की सोच रहे हो, लेकिन पैंतीस हजार के computer से भी आपका काम चल सकता है तो बजाये 50000 खर्च करने के आप 35000 का computer खरीद लो और जो पंद्रह हजार रुपये है उन्हे business के किसी ओर काम मे लगायो ।ये आपकी कंजूसी नही ।
warren buffet के इस रुल को आप कंजूसी मत समझिये । हमेशा इस बात को ध्यान मे रखे कि कैसे कम से कम पैसे खर्च करके better services हासिल की जा सकती है । अगर आपको कम पैसों मे कोई चीज़ मिल रही है तो वजाये ज्यादा पैसे खर्च करके उसे खरीदने मे,उसे कम पैसों मे खरीदना कोई कंजूसी नही है । ये आपकी समझदारी को दिखाता है कि आप कितने अच्छे तरीके से अपने business को manage कर रहे है ।सबसे बड़ी बात ये रुल लाइफ मे भी काम आता है इसलिये अगली बार जब भी किसी business activity को करे या लाइफ की activity को । अगर वो activity money मे हो रही है तो ये ध्यान मे रखे कि आप कैसे कम पैसों मे उसी चीज़ का benefit ले सकते हो ।
"money is the only purpose that was earned through business. So save it and carefully used it."
