Startup के लिये तीन सबसे ज़रूरी क़दम ।
August 19, 2018
आजकल के दौर मे business करना कोई बड़ी बात नही ,लेकिन उस business को शुरू कहाँ से करना है और कहाँ तक लेकर जाना है ये आजकल के generation के लिये काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है ।
आज के young generation जो कि बहुत exciting है startups को लेकर, वो नय -नय ideas की खोज करते ही रहते है और खासकर professionals तौर पर एक entrepreneur बनना चाहते है । लेकिन कुछ ऐसी चीजे है जो कि किसी idea को reality मे बदलने और startup को लेकर बहुत important है ,अगर आप startup की सोच रहे है तो ये जो steps आगे होने वाले है उसे अच्छे तरीके से दिमाग मे बिठा लीजिये ,ताकि आप भी startup को एक नया रुप दे सके ।
1. IDEA
एक ऐसा idea खोजे जो और लोग चाह कर भी खोज ना पा रहे है । आप चाहे कुछ भी करो लेकिन आप को ये समझना होगा कि आज -कल सिर्फ skills ही एक आखिर रास्ता है । ये ज़रूरी नही कि आप दुनिया से कुछ अलग थिंकिंग रखो । सिर्फ एक हल्की सी नज़र होनी चाहिये कि ऐसा business मै करना चाहता हूँ और उसके लिये क्या -कया options है । ऐसे बहुत से लोग है जिन्होने अपना सिर्फ एक ही illusion रखा और उसे कैसे business का form दिया ।अगर startup की बात करे तो ये समझ लीजिये की आप तब तक कुछ extra -ordinary नही कर सकते जब तक आप उस idea को deeply नही सोचते । आप धीरे -धीरे आगे बढ़ो और कुछ नये तरीके देखो जो आपको best लगते है ।
2. Investment
आपने अपना एक Idea अगर चुन भी लिया तो आप उसे तब तक apply नही कर सकते जब तक आपके पास money नही है । एक छोटी सी investment आपके business को एक बढ़िया रुप दे सकती है । लेकिन कई बार situation हमारे control मे नही होती ,जिसके बहुत से reason हो सकते है इसलिये आपको ये ध्यान मे रखना होगा कि कैसे उसके लिये आगे बढ़ा जाये ।
ऐसा नही कि बिना पैसे के आप startup नही कर सकते । आप बिना investment के भी startup कर सकते हो लेकिन उसे आप ज्यादा बड़ा नही कर सकते या यू कह लो कि उसे ज्यादा ऊँचाई तक नही लेकर जा सकते ,तब तक जब तक कि आप उसके लिये एक investment नही करते ।
ये ज़रूरी नही कि आप खुद ही पैसे invest करे । अगर आपके पास कोई भी तरीका नही है नही तो आप कुछ ऐसे investor भी ढूँढ सकते हो जो आपके idea के लिये investment करने को तैयार हो जाये । आप सभी ने facebook पर based movie ''the social network" देखी होगी जिसमे ये बताया गया था कि कैसे mark ने hostel के अपने रूम से startup करके इतनी बड़ी कंपनी बनाई और शुरुआती दिनो मे उसके friend ही थे जिन्होने उसके इस idea पर invest किया था इसलिये आप ये मत भूलियेगा कि बिना investment के आपका काम चल जायेगा ! आपको investors की ज़रूरत तो ज़रूर पड़ेगी ।

