Robert Downey Jr.- ड्रग्स और जेल से लेकर Super Hero Iron Man बनने तक का सफर ।

आज के समय मे Robert Dowery jr.( Iron Man ) दुनियाँ मे सबसे लोकप्रिय अभिनेता है और लोग इनकी acting को काफी पसंद भी करते है । इनकी बेहरतीन acting के दीवाने पूरी दुनियाँ मे आपको मिल जायेगे । इसलिये शायद यही वजह है कि लोग इन्हे इनके असली नाम से ज्यादा Tony Stark (Iron Man) के नाम से ज्यादा जानते है ।
Robert Downey Jr. Biography in Hindi  by Dreamlifestruggle
                       Robert Downey Jr.
लेकिन आज ये जिस मुकाम पर है वहाँ तक पहुँचने के लिये इन्होने क्या -क्या कुर्बानी दी है और क्या -क्या अपनी लाइफ मे झेला है ये बाते शायद सभी नही जानते । 

आइये जानते है इनकी लाइफ की journey के बारे मे । 

Robert downey jr. का पूरा नाम Robert jhon Downey jr. है । इनका जन्म 4 April 1964 को हुआ । Robert के पिता एक फिल्म निर्माता थे और उनकी माँ एक actress हुआ करती थी । असल मे उनकी माँ ही ऐसी इंसान थी जिन्होने Robert को acting सिखाई और इसकी तरफ़ उसका interest बढ़ाया । Robert एक फिल्मी परिवार से रिश्ता रखते थे इसलिये उन्हे काफी छोटी उम्र मे ही फिल्मों मे आने का मौका मिल गया । Robert ने भी छोटी सी उम्र मे ही acting करनी शुरू कर दी थी । सिर्फ पाँच वर्ष की उम्र मे उन्होने अपनी पहली फिल्म करी जिसका नाम था Pound जो कि 1970 मे आयी थी और ये फिल्म उनके पिता ने ही बनायी थी । Robert ने इसके बाद भी अपने पिता की कई फिल्मों मे छोटे-छोटे रोल करे । Robert के पिता एक drug addicted थे जिस वजह से उन्होने मात्र 6 वर्ष की उम्र मे ही robert को drug का सेवन करवा दिया । वह उस वक्त एक बच्चे थे जिस वजह से उन्हे इन सब चीजो की समझ नही थी और वो भी चोरी छिपे इनका सेवन करने लगे और जब तक वो 8 वर्ष के हुए उन्हे इसकी लत लग चुकी थी । समय के गुजरते उनके माता-पिता का Divorce हो गया और वो अपने पिता के साथ Lose angels मे रहने लगे । उस वक़्त Robert downey तेरह वर्ष के थे । इस वजह से उन्हे काफी तकलीफ झेलनी पड़ी । जब वो 16 साल के हुए तो उन्होने अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी और वापिस New York अपनी माँ के पास रहने के लिये आ गये । वो फ़िर फिल्मों की तरफ़ आगे बड़े और 1983 से लेकर 1990 तक उन्होने कई फिल्मों मे काम  किया जिस वजह से वो लोगो की नजरो मे आने लगे । पर इस समय भी उनका drugs का addiction रुका नही । उन्होने कई बार नशे से पीछा छुटाने की कोशिश करी, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी । दूसरी तरफ़ उनका career भी आगे बढ़ता रहा और उन्होने लोगो की नजरो मे अपनी पहचान बना ली थी । उनकी shortcut and charles जैसी कई फिल्में हिट हुई जिस वजह उन्हे ऑस्कर भी मिले । 1992 मे उन्होने Sarah Jessica नाम की एक लड़की से शादी करी । उसके तीन या चार साल बाद उनकी लाइफ मे एक और मुसीबत ने दस्तक दी । 
एक बहुत ही प्रसिद्ध कहावत है कि नाम बनाने मे बहुत वक़्त लगता है लेकिन उसे गवाने मे महज चंद सेकेंड ही लगते है । ऐसा ही ठीक Robert के साथ भी हुआ । जिस वजह से उनकी लाइफ मे काफी बड़ा बदलाव और उनका career ,personal life खतरे मे पड़ गयी । वो drugs के सिलसिले मे पकड़े गये और उन्हे करीब एक वर्ष जेल मे बिताना पड़ा । जेल मे दूसरे कैदी उन्हे बहुत मारते थे । उनकी वहाँ इतनी पिटाई होती थी कि कई बार वो अपने ही खून के आस पास पड़े रहते । 
वो खुद इस बारे मे बताते है कि ," i would never tell you the worst things that have happened to me behind the bars."  ये समय उनका सबसे मुश्किल भरा समय था । जेल से छूटने के बाद उनकी पत्नी ने उन्हे डिवोस का notice दे दिया । इसके बाद भी  2001 मे उन्हे कई बार arrest किया जा चुका था और दोबारा कई बार वो जेल के चक्कर काट चुके थे । ये समय उनके लिये सबसे मुश्किल भरा रहा क्योंकि तब ना उनके पास परिवार था और ना ही पैसे । उनका career भी काफी हद तक ख़त्म हो चुका था । वो 8 cents के लिये pizza pans बनाने का काम करने लगे । 2004 मे उनकी जिंदगी मे दोबारा एक मोड़ आया । वो सूजेन नाम की एक लड़की से मिले और 2005 मे उन्होने शादी कर ली । सूजेन ने Robert के सामने एक demand रखी । उसका कहना था कि अगर Robert को उनके साथ रहना है तो उन्हे drugs को छोड़ना पड़ेगा । Robert ने सूजेन और ड्रग के बीच सुजैन को चुना और हिम्मत जुटा कर ड्रग छोड़ने लगे । वो खुद कहते है कि कई बार मेरी लाइफ मे ऐसा वक़्त भी आया है कि जब मेरा carrier and private life बहुत ज्यादा मुश्किल मे पड़ चुकी थी और आज जहाँ मे बैठा हूँ शायद इसके पीछे बहुत बड़ा कोई purpose है । शुरआत मे काफी मुश्किल था पर Robert ने हिम्मत करके इस addiction को अलविदा कह दिया । उन्होने इस बीच कई फिल्मों मे भी काम किया लेकिन उनके जीवन का सबसे अहम समय अब आने वाला था जब उन्हे Iron Man फिल्म के लिये Tony stark का रोल मिला । उन्होने offer accept किया और इस movie के बाद वो एक Box office star बन गये । उन्हे पूरी दुनियाँ से खूब प्यार मिला और इसके वाफ़ी उनकी हर movie सफल होती गयी और इसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा और अपने करियर मे एक से बढ़कर एक हिट दी ।

Top 10 Robert Downey Jr Movies

1. Chaplin (1992) 
2. Captain America: Civil War (2016)
3. Avengers: Infinity War (2018) 
4. Kiss Kiss Bang Bang (2005) 
5. Tropic Thunder (2008) 
6. The Avengers (2012) 
7. Due Date (2010) 
8. Iron Man (2008) 
9. Zodiac (2007) 
10. Only You 
11.Sherlock Holmes.

Robert Doweny Jr. की कहानी हमे काफी कुछ सिखाती है ।

उन्हे बहुत ही छोटी उम्र मे नशे की लत लग चुकी थी जो कि काफी समय के बाद छुटी । दोस्तो Drugs को छोड़ना कोई आसान काम नही है इसे छोड़ने के लिये बहुत dedication और हिम्मत की ज़रूरत होती है । आज वो शायद Iron Man नही होते ,अगर सुजैन उनकी लाइफ मे ना आयी होती । क्योंकि कोई भी Director एक Drug addicted और जेल काट चुके व्यक्ति को रोल नही देना चाहेगा । इसलिये हमे भी कभी उम्मीद नही खोनी चाहिये ।
वो जेल मे काफी समय गुजार चुके थे जहाँ उनकी काफी पिटाई हुई और उन्होने अपना काफी खून बहाया । इतनी बुरी यादों से बाहर निकलकर अपने career को दोबारा build up करना काफी मुश्किल होता है लेकिन जनून हो तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है । 
उनकी वाइफ भी उन्हे छोड़ चुकी थी और उनके पास पैसे भी नही थे जिस वजह वो 8 cents के लिये पिज़्ज़ा पैन बनाया करते थे इसलिये अगर हमे भी अपने survive के लिये कुछ करना भी पड़ रहा है तो उससे घबराना नही चाहिये ।  
आज के समय मे Robert सबसे paid actors मे से एक है लेकिन एक समय इन्हे 8 cents के लिये भी काम करना पड़ा था । इसलिये दोस्तो कभी भी उमीदें मत छोड़ो । लाइफ कभी भी और कही पर भी कोई बड़ा मोड़ ले सकती है और आपकी लाइफ मे एक major change ला सकती है ।
"That's no matter how hard life gets,don't lose hope . Keep moving forward."

Sponsored video : must watch 
 "Robert Downey Jr.-Tribute To A Man"
Song: "The Script- Hall Of Fame"। FT.Will.I.AM 
Video Source : Jaja OberhoLtz

हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !