Motivational poem in Hindi || मोटिवेशन हिन्दी कविता.
June 19, 2022
motivation poem in hindi, मे सबसे best poem जो आपको काफी कुछ realize करवायेगी । आपका character काफी important है जो आपको बाहर से निखरता है ।
Success पाना कोई मुश्किल काम नही है,लेकिन आप कामयाबी कैसे हासिल करते होय ये बहुत बड़ी बात है । इसी से related एक कविता आपके लिये लेकर आये है ।
Motivation Poem in Hindi
"दर्पण मे रहने वाला"
- जब हासिल हो जाये वो सब ,जो चाहते थे जीवन मे पाना,
- और ये जहान गाये,तुम्हारी कामयाबी का गाना ।
- उस वक़्त अपनी शक्ल आईने को अवश्य दिखाना ,
- और वो व्यक्ति क्या कहना चाहता है उस पर ध्यान लगाना ।
- ना तुम्हारी माता ,ना पिता ,ना पत्नी ,कोई निर्णय दे पायेगी !!!!
- ''तुम्हारी अच्छाई और बुराई ,ये दुनिया भी निर्धारित नही कर पायेगी ।
- "पर जिसकी बात तुम्हारे जीवन को सुंदर बनायेगी ""!
- "वह वही छवि है ,जो आईने से वापिस नज़र आयेगी ।
- "करना है तो करो उसे खुश ,ये दुनिया खुश हो जायेंगी ।
- "दुनिया अगर साथ भी छोड़ दे मगर ये छवि कब्र तक जायेंगी ।
- जिंदगी के हर क्षेत्र मे ,कामयाबी तभी मिल पायेगी ।
- "जब दर्पण के भीतर की छवि ,तुम्हारे साथ चल पायेगी ।
- आप भले ही हो शहंनशाह ''';
- और बना डालो ताज महल हज़ार !!
- पर सब हो जायेगा जल कर राख ;;
- अगर उस छवि से ना मिला पाये आँख ।!
- "बना दो दुनिया को बेवकूफ ;;
- और पहनते जाओ प्रशंशको की माला "!
- "पर जीवन के अंत मे निकलेगा दिवाला,
- अगर दिया धोखा उसको ,जो है दर्पण मे रहने वाला ,दोस्तो जो है दर्पण मे रहने वाला !!!
friends अगर ये छोटी सी Motivational poem in hindi पसंद आयी हो तो share करना ना भूले ।
हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !
