Motivational poem in Hindi || मोटिवेशन हिन्दी छोटी कविता || Motivational Kavitayen in Hindi
September 09, 2022
motivation poem in hindi,मे सबसे best छोटी कविता जो आपको काफी कुछ realize करवायेगी । आपका character काफी important है जो आपको बाहर से निखरता है ।
Success पाना कोई मुश्किल काम नही है,लेकिन आप कामयाबी कैसे हासिल करते होय ये बहुत बड़ी बात है । इसी से related एक Motivational Kavitayen in Hindi आपके लिये लेकर आये है ।
Motivational poem in Hindi || मोटिवेशन हिन्दी छोटी कविता
कल क्या होगा
Motivational poem in Hindi || मोटिवेशन हिन्दी छोटी कविता
जिंदगी मे पल -पल डर कर मरते हो ।
झाँककर देखा तो पाया कि सब डर के
पीछे एक ही बिछा हुआ जाल है ,
''कल क्या होगा " यही सबके मन का सवाल है ।
कल कुछ भी नही होगा ,
कल वही होगा जो आज हो रहा है ,
कल सूरज भी निकलेगा ,चाँद भी आयेगा ,
लोग भी मरेंगे ,पैदा भी होगे ,शादिया भी होगी ,तलाक भी होगे ,
युद्ध भी होगे ,शांति का जलूस भी निकाला जायेगा ।
और इस तरह एक और "कल " आज की तरह बीत जायेगा ।
इसलिये यह फिक्र छोड़ो की कल क्या होगा ,
तुम यह सोचो की तुम्हारा आज कैसा है ।
तुम यह सोचो की तुम्हारा आज कैसा है ।
अगर तुम ने आज मे जीने की कला सीख ली तो ,
तुम्हारा कल भी ठीक हो जायेगा ,
क्योंकि तुम्हारा "हर कल " आज बनकर आयेगा ।
Motivational poem in Hindi || मोटिवेशन हिन्दी छोटी कविता
friends अगर ये छोटी सी Motivational hindi poem पसंद आयी हो तो share करना ना भूले ।
