शेयर बाजार का जादूगर ,Warren Buffett Biography in hindi.


''Rule No.1: Never lose money. Rule No.2: Never forget rule No.1.

नियम नम्बर 1: कभी पैसा मत गंवाइये. नियम नम्बर 2: कभी नियम नम्बर 1 मत भूलिए.''
- Warren Buffett वॉरेन बफे

वॉरेन बफे का नाम आज दुनिया मैं सबको पता हैं, ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, एक ऐसा शख्स जो कि दुनिया के Number one अमीर लोगो मे शामिल है और जिसे शेयर बाजार का जादूगर माना जाता है । वह दुनिया के सफल निवेशको में गिने जाते है जिनके पास अपार सम्पति है | वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के समान माने जाते है | 


Story of warren buffett from Dreamlifestruggle

    2008 - उन्हें दुनिया का सबसे अमीर    व्यक्ति घोषित किया गया था । उनकी कुल संपति 62 अरब U.S dollar होने के कारण Forb magazine द्वारा उन्हे अमीर व्यक्ति बताया गया ।

 और 2015 - उनको third richest person of the world घोषित किया गया ।

दुनियाँ की ऐसी कोई भी कारोबारी magazine नही है जिसमे buffet का नाम ना आया हो । सबसे ज्यादा सुर्ख़ियां तो buffet ने तभी बटोर ली थी जब उन्होने अपनी कुल संपति का   85 % हिस्सा Bill Gates की Bill & Melinda Gates Foundation नाम की एक संस्था को दान कर दिया ,जिस वजह से वो दुनिया के जाने माने दान वीरों मे आज भी शामिल है।
तो चलिये जानते है इस महान व्यक्ति की स्टोरी ।


Name   -        Warren Edward Buffett

Born     -        August 30, 1930 

Birth place - Omaha, Nebraska, U.S.

Nationality -    American

Field        -        Business magnate, investor, philanthropist,Entrepreneur

Achievements- दुनिया के सबसे अमीर और सबसे दानवीर हस्तियों में एक, Chairman & CEO of Berkshire Hathaway, called Oracle of Ohama; इन्हें विश्व के सबसे सफल निवेशकों में गिना जाता है. 

  वारेन बुफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरिका के ओमाहा शहर के नेबरस्का जगह पर हुआ था | वारेन बुफेट के पिता का नाम होवार्ड बुफे था जो शेयर बाजार में कारोबारी थे और माँ का नाम lila   था  | 
उनके पिता शेयर बाजार मैं कारोबारी थे,उन्होने Rose Hill Elementary School से अपनी education की शुरुवात की थी | 1942 में उनके पिता को यूनाइटेड स्टेट कांग्रेस के लिए चुना गया था जिसके बाद  उनका परिवार वाशिंगटन चला गया था |
 वारेन इसके बाद ऐलिस डील जूनियर हाई स्कूल में पढ़े ।
Warren Buffett  वारेन बुफेट को व्यापार और निवेश का शौक बचपन से ही था । जब वो केवल 10 वर्ष के थे तब वो न्यू यॉर्क स्टोक एक्सचेंज की ट्रिप पर गये थे,जिस वजह से वो शेयर मार्केट से काफी इंप्रेशन हुए थे और उन्होने 11 साल की उम्र मैं अपने  कारोबारी जीवन की शुरवात की,  मात्र 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने Cities Service के तीन शेयर अपने लिए खरीदे और तीन अपनी बहन डोरिस के लिए खरीदे थे |
अपने व्यापार के शुरवाती दिनों में जब वो केवल ग्यारह वर्ष के थे तब वो घर घर जाकर पत्रिकाए बांटना , च्युइंगहम और कोका कोला की बोतल बेचना जैसे कई काम किया करते थे ताकि उनके जेब खर्च के पैसे निकल सके | 

इसके इलावा वो Golf balls और stamp  बेचने आदि कई काम किया करते थे ।
केवल तेरह वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना पहला आयकर रिटर्न भरा था  जिसके कारण उन्होंने अपने साइकिल के उपयोग और घड़ी पर 35 डॉलर का घाटा कमाया जो उनकी Life का पहला बड़ा failure था ।
15 वर्ष की उम्र में वाशिंगटन में अख़बार बांटकर वो 175 डॉलर प्रतिमाह कमाने लगे ।
 तभी Warren Buffett ने  अपने हाई स्कूल के दोस्त के साथ मिलकर 25 डॉलर में पिनबाल मशीन खरीदी ।
उन्होने इस मशीन को नाई की एक दूकान में लगाकर अच्छा ख़ासा पैसा बनाया था | कुछ महीनों में ही उन्होंने ओमाहा की तीन नाई की दुकानों पर ये मशीने लगाई और बाद मे उन्होंने अपना ये कारोबार 1200 डॉलर में एक वृद्ध सैनिक को बेच दिया | 
जब वो हाई स्कूल में थे तब उन्होंने अपने पिता के व्यापार में निवेश कर उन पैसो से 40 एकड़ का एक फार्म खरीदा था | उन्होंने ये जमीन 1200 डॉलर में अपनी बचत के पैसो से खरीदी थी जब वो केवल 14 वर्ष के थे |

20 साल उम्र मैं बफेट नें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में admission के लिए apply किया, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया था। फिर Warren Buffett नें Columbia Business School में admission लिया और वहा वारेन ने बेंजामिन ग्राहम और डेविड डाड जैसे अर्थशाश्त्री गुरुओ जो कि वहीं पढ़ते हैं। उन्ही गुरु से बफेट नें शेयर बाजार मैं निवेश करने के गुण सिखे।
और 1951 में उन्होंने अर्थशास्त्र में मास्टर of साइंस की डिग्री प्राप्त की थी | 
अपना कॉलेज खत्म होते होते वारेन ने अपनी  बचत से 90,000 डॉलर कमा लिए थे |


Business Life.

As a job-

अपने किताबी ज्ञान को अजमाने की सोच लेकर वह वाशिंगटन लौट आये और वहाँ उन्होने Buffett-Falk & Co. में तीन साल तक एक सेल्समेन के रुप मे काम किया | ग्राहम के साथ का करने की  उनकी तीव्र इच्छा थी |

कोशिश करने के बाद आखिरकार ग्राहम ने उनको अपनी कम्पनी Graham-Newman Corp में Securities Analyst के तौर पर 12000 डॉलर सालाना वेतन पर नौकरी का प्रस्ताव दिया | उन्होने अपनी Salesman की नौकरी छोड़ी और Securities Analyst के तौर पर 12000 डॉलर सालाना वेतन पर काम किया ,वारेन ने दो साल तक ग्राहम के साथ काम क्या और उनसे व्यवसाय के कई नूक्ते s सीखे |
 1954 में जब ग्राहम ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अपने कारोबार को समेट लिया तब वारेन और ग्राहम का साथ छुट  गया | अब वारेन फिर ओमाहा लौट आये और साथ में वो ग्राहम के कोरोबारी गुर भी साथ लेकर आये थे |

As a Entrepreneur-

वारेन और ग्राहम का साथ छूटने पर वो  ओमाहा लौट आये और अपने साथ में वो ग्राहम के कोरोबारी गुर भी लाये थे | 1956 में वारेन ने Buffett Partnership Ltd.. नाम की एक सांझा निवेश फर्म बनाई |  इस फर्म में वारेन ने 1 लाख 74 हजार डॉलर लगाये और इतना ही धन सांझीदारो ने भी लगाये ।
1957 में उन्होंने तीन सांझेदारो के साथ काम किया | इन्ही पैसो से उन्होंने  31500 डॉलर में ओमाहा में अपना पहला पांच बेडरूम वाला घर लिया ।
 1958 में उन्होंने पांच सांझीदार के साथ काम किया | 1959 में वारेन ने छ संझीदारो के साथ किया और इस दौरान वो अपने भविष्य के पार्टनर चार्ली मुंगर से भी मिले   थे | करीब 13 साल तक चली इस साँझा निवेश फर्म में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया । इसी फर्म ने वार्न को वाल स्ट्रीट में एक पहचान दिला दी | एक सांझा कारोबार के जरिये बफे ने 30 फ़ीसदी सालाना की दर से अपने निवेश को बढाया जबकि बाजार मात्र 7 से 11 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा था | इसके पीछे ग्राहम की सीखी विशेष रणनीति का अहम योगदान था |
जब पैसा बढने लगा तब बफे का हौसला भी कुछ ओर नया करने के लिए बढने लगा था| 1962 में वारेन अपने संझीदारो की वजह से करोड़पति बन गये तब उनकी सम्पति $1,025,000 हो चुकी थी | अब वो इस पैसे से कुछ नया करना चाहते थे ।
 सन 1962 में बफे ने एक खस्ताहाल टेक्सटाइल कम्पनी Berkshire Hathaway में हिस्सेदारी खरीदनी चाही | 
और उन्होंने बर्कशायर की करीब 49 फीसदी की हिस्सेदारी 8 डॉलर प्रति शेयर से भी कम दामो पर खरीद ली थी | अब उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपनी जिन्दगी के सबसे बड़े सौदे को फायदे का सौदा साबित करने में था |
अब Warren Buffett वारेन ने कम्पनी के अतिरिक्त धन से नये अधिग्रहण करने शुरू कर दिए थे और पब्लिक कंपनियों में निवेश करना आरम्भ कर दिया था |
हालंकि इस सौदे को कई लोगो ने उनकी भूल बताया था । क्योंकि उस समय सभी टेक्सटाइल कंपनिया घाटे में जा रही थी | हालांकि इसका बफे पर कोई फर्क नही पड़ा था और वो आगे बढ़ते ही जा रहे थे ।
धीरे - धीरे बफे ने बर्कशायर को घाटे से उबार लिया | अब वो बफे की मुख्य कम्पनी बन गयी थी और इसे ओर मजबूत करने के लिए अपने सभी संझीदारो को बर्कशायर में मिला लिया |
70 के दशक में ऐसा कहा जाने लगा था कि वारेन बफे यदि किसी कम्पनी में दिलचस्पी ले तो उसके शेयर 10 फीसदी उछल जायेगे और यह बात सच भी साबित हो रही थी ।
वर्ष 1962 से 1980 के बीच बर्कशायर का शेयर 8 डॉलर से बढकर 800 डॉलर चढ़ गया था और बाद के वर्षो में तो ये हजारो डॉलर तक पहुच गया था | 
हालांकि उन्होंने अपना खर्च सिमित रखा था और 50000 सालाना की तनख्वाह पर गुजारा जारी रखा | उन्होंने बताया था कि उन्हें जो भी मिलता था उसका बड़ा हिस्सा बर्कशायर में जोडकर कुछ सिक्के अपने पास रख लेते थे |
हालांकि बर्कशायर की संपदा के सही उपयोग के बाद बफे ने इस कम्पनी को एक यार्न मिल को बेच दिया जिससे इस कम्पनी का कायकल्प हो गया था | 
बफेट के पास जीतनी संपति हैं उनकी जीवन शैली उतनी ही सरल हैं, बफेट आज भी उसी घर मैं रहते हैं जो उन्होंने 5 दशक पहले ख़रीदा था, वे अपनी कार खुद चलते हैं, ना तो उनके पास कोई ड्राईवर हैं, ना कोई सुरक्षा गार्ड, वे कभी निजी विमान से यात्रा नहीं करते, 
जून 2006 में उन्होंने अपनी सम्पति का 83 फीसदी हिस्सा भलाई के कामो में लगी संस्था को देकर दुनिया को चौंका दिया था | यह हिस्सा लगभग 1600 अरब रूपये था जी दुनिया में किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा दान था | 
यहाँ उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण बात जो सामने निकल के आ रही है वो ये कि उनके पास इतना पैसा और संपति होते हुए भी उनके अन्दर अमीरी का दिखलावा नही   था ।



 Books of Burren buffet.

1.महानतम शेयर कारोबारी Warren Baffett.


Warren buffett book show by dreamlifestruggle

मै Warren Buffett बोल रहा हूँ ।


Warren buffett book show by dreamlifestruggle


Quotes of Warren Buffett.


“आप अगर उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको बिलकुल जरूरत नहीं है, तो जल्द ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको सबसे जादा जरूरत है ।

 1: I always knew I was going to be rich. I don’t think I ever doubted it for a minute.

 Hindi : मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ.मुझे नही लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया.

2 : It takes 20 years to build a Goodwill and five minutes to ruin it. If you think about that, you’ll do things differently.

hindi- साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे.

3: I never attempt to make money on the stock market. I buy on the assumption that they could close the market the next day and not reopen it for five years.

 Hindi : मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा.

4: If a business does well, the stock eventually follows.

 Hindi : अगर बिजनेस अच्छा करता है तो स्टाक खुद-बखुद अच्छा करने लगते हैं ।

5: It’s better to hang out with people better than you. Pick out associates whose behavior is better than yours and you’ll drift in that direction.

Hindi : अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है. ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे ।

6: It’s far better to buy a wonderful company at a fair price than a fair company at a wonderful price.

Hindi : एक शानदार कम्पनी को उचित कीमत पर खरीदना एक उचित कम्पनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर   है ।

7: Look at market fluctuations as your friend rather than your enemy; profit from folly rather than participate in it.

Hindi : बाज़ार के उतार-चढाव को अपना मित्र समझिये; दूसरों की मूर्खता से लाभ उठाइए, उसका हिस्सा मत बनिए ।

8: Of the billionaires I have known, money just brings out the basic traits in them. If they were jerks before they had money, they are simply jerks with a billion dollars.

 Hindi : मैं जिन अरबपतियों को जानता हूँ, पैसा बस उनके अन्दर बुनियादी लक्षण लाता है.अगर वो पहले से मूर्ख थे तो अब वो अरबों डौलर के साथ मूर्ख हैं ।

9:Risk comes from not knowing what you’re doing.
Hindi : जोखिम तब होता है जब आपको पता नही होता है कि आप क्या कर रहे  हैं ।
- Warren Buffett


हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !