Business fail हो जाये तो क्या करे !
September 02, 2018
कई बार हम कुछ करने की सोचते है लेकिन किसी ना किसी वजह से रह जाते है । फिर वो कोई exam हो सकता है या कोई business. इसलिये वजाये दुखी होने के अगर हम जड़ को पकड़े तो रास्ते निकल सकते है ।
सबसे पहले मै ये आपको बता दूँ कि Business fail नही होता ,एक idea fail होता है जिस वजह से वो अनसुलझा सा रह जाता है । अगर आप एक entrepreneur है तो आपको अपने अंदर ये कबिलियत लानी होगी कि आप failure को भी success मे बदल पाये । इसलिए कुछ basic से tips है जो आपकी काफी मदद कर सकते है ।
