संभव ही नही ! Motivational poem in Hindi.
June 10, 2021
संभव ही नही ! Motivational poem in Hindi.
Motivational poem written by Meghna from Mumbai. Such a poem which helped us to find ourselves.
Image credit: pixbay
Author:
मेघना बैद ,मुम्बई
Motivational poem written by Meghna from Mumbai. Such a poem which helped us to find ourselves.
Image credit: pixbay
पहचान अपने भीतर छुप अदभुत अनोखे स्वयं को ,
उसे टटोल कर देख हुनर ना हो को ,संभव ही नही ।
उलझा रहता है तू जीवन की जद्दोजहद मे ,
मुलाकत जब होगी खुद से ! पहेलिया ना सुलझ जाये ,संभव ही नही ।
अंधेरों के द्वार खोल दे उन्हे किरणो से भरने दे ,
अपनी खूबसूरती को निहार कर मुस्कुराना ना सीख जाये,संभव ही नही ।
जिंदगी की रंगीनियों मे खुद को ना बूझने दे ! थम जा, ठहर जा ,
अंतर्मन की शमा से उजियारा ना मिले ,संभव ही नही ।
तू ही खुद का सबसे बड़ा सहारा ,तू ही तारणहार ,
बन ख्वेया अपनी नाव का ! किनारा ना मिले,संभव ही नही ।
दुनिया कहे तुझे काँच का टूकड़ा ,या कहे पत्थर,
अपनो की पारखी नज़र तुझे हीरा ना कह दे ,संभव ही नही ।
भूत से भविष्य की दौड़ मे ! अब खुद को ना थकने दे ,
यह वक्त ही तो है ! जो चलना भूल जाये ,ऐसा संभव ही नही ।
Author:
मेघना बैद ,मुम्बई
हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !
