गुलाबी गालो के लिये ज़रूर अपनाये ये small टिप्स ,only for women's.


गोरे और गुलाबी गाल पाने की चाहत हर लड़की की होती है क्योंकि इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है । यदि आप भी अपने गालो मे गुलाबीपन लाना चाहती है ,तो इन टिप्स को ज़रूर फौलो करे ।

1. गालो पर कुछ दिन तक नींबू का रस लगा कर मले । गाल झूरियो रहित और सुंदर हो जाते है । साथ ही मुँह धोने के बाद गालो को हथेलियों से थपथपा कर सुखाये । इससे गालो मे रक्त प्रवाह बढ़ जाता है और झुरीया मिट जाती है ।

2. रोजाना सुबह -शाम रूई मे कच्चा दुध लेकर गालो को साफ करे । इससे रंगत निखरकर गालो की चमक बढ़ जाती है ।

3. दुध मे गुलाब की ताज़ी पतियों को पीसकर गालो पर रोजाना लगाये । थोड़ी देर के बाद गालो को धो ले । चार -पाँच दिनो मे ही गालो की रंगत गुलाबी हो जाती है ।

4. चुकंदर को पीसकर उसको गालो पर लगाये । फ़िर 30 मिनट के बाद चेहरा ताजे पानी से धो ले । रोजाना कुछ दिनो तक यह उपाय करने से गाल गुलाब हो जाते है ।

5. गालो पर पड़ी झुरियो से छुटकारा पाने के लिये अंकुरित चने एवं मूँग सुबह -शाम खाये । इनमें विटामिन -ई होता है ,जो झुरीया मिटाने और युवा बनाये रखने मे मदद करता है ।

पसंद आये तो ज़रूर शेयर करे ।