TOP Inspiration Quotes and lines in life.
July 15, 2018
हमारी जिंदगी मे कई ऐसे मौके आते है जब हमारे हाथ मे कुछ ऐसी खास चीजे होती है जो बहुत महत्व रखती है । अज हम कुछ सिंपल सी लाइन्स लेकर आये काबू मे रखे - प्राथना के वक़्त अपने दिल को ।
Top inspiration lines that inspire you.
Line 1- काबू मे रखे - खाना खाते समय पेट को ।काबू मे रखे - किसी के घर जाये तो आँखो को ।
काबू मे रखे - महफिल मे जाये तो जुबान को ।
काबू मे रखे - पराया धन देखे तो लालच को ।
Line 2- भूल जाये - अपनी नेकियो को ।
भूल जाये - दूसरो की गलतियों को ।
भूल जाये - अतीत की कड़वी यादों को ।
Line 3-छोड़ दे - दूसरो को नीचा दिखाना ।
छोड़ दे - दूसरो की सफलता से जलना ।
छोड़ दे - दूसरो के धन की चाह रखना ।
छोड़ दे - दूसरो की चुगली करना ।
छोड़ दे - दूसरो की सफलता से दुःखी होना ।
भाव मे (Feeling ) ,अभाव मे (कमी ), & प्रभाव मे (Effect )
Line 4 - जब भी कोई आपके पास आये तो उसे पूरा सम्मान दे क्योंकि पता नही वो किस स्तिथि मे आया है ।
1. अगर वह भाव मे आया है तो उस से प्यार से बात करे ।2. अगर वह अभाव से आया है तो उसकी मदद कीजिये ।
3. अगर कोई प्रभाव मे आया है तो आपको अभिमान नही होना चाहिये ।
Quotes-जितने वाले कहते है कि मुझे कुछ करना है और हारने वाले कहते है कि कुछ होना चाहिये ।
Read us :सबसे कीमती चीज़ है आपका जीवन ।
Quotes- किसी डिग्री का ना होना फायदेमंद है । अगर आप Engineer या doctor है तो आप एक ही काम कर सकते है पर यदि डिग्री ना हो तो आप कोई भी काम कर सकते हो ।
Quotes- हमारी जिंदगी मे कितनी भी मुशकिले क्यों ना हो ,चुनाव करना हमारे हाथ मे होता है । बस हमे यह तय करना होता है कि हम कैसा चुनाव करे । चुनाव ही हमारी सख्सियत बनाता है इसलिये सोच समझकर चुनाव करे !
Quotes- जिंदगी मे जो चाहे हासिल करो ,बस इतना ख़याल रखना कि आपकी मंजिल का रास्ता लोगो के दिलो को तोड़ता हुआ ना गुजरे ।
Quotes - जब कुछ सेकेंड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी बन सकती है तो हमेशा मुस्करा के जीने से जिंदगी अच्छी क्यों बन सकती ।
Quotes - जिंदगी के लिये कभी खराब विचार आये तो एक बाट हमेशा याद रखना तुम जो जिंदगी जी रहे हो वह भी किसी के लिये सपने जैसी होगी ।
Quotes- अगर आप सोच रहे है कि आप कर सकते है या नही कर सकते तो दोनो तरफ़ से आप सही सोच रहे है ।
Quotes- अपना कार्य जल्दी ख़त्म करने वाला व्यक्ति किसी का इंतजार नही करता ।
Quotes- सत्य वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो फ़िर जिंदगी बाहर आनँद पायो । जूठ वह कर्ज है जिसे कुछ देर सुख पायो पर जिंदगी भर चष्य को अपनी तरफ़ खींचने के लिये सिर्फ एक ही चुंबक है और वो है प्यार ।
Read us :