अगर आप घर के बड़े बेटे है तो ये video ज़रूर देखे ।
September 09, 2018
एक बहुत ही रुला देने वाली वीडियो ,जिसमे घर के बड़े बेटे के बारे मे बताया गया है । mobi द्वारा कही गयी गजब शायरी ने लोगो के दिलो को छू लिया । आज मै कुछ ज्यादा नही कहना चाहता ,सिर्फ आप सभी से इतनी गुजारिश करूँगा कि अगर वीडियो पसंद आये ,दिल को छुये तो इसे शेयर ज़रूर कीजियेगा ।
नीचे मैने इतनी बड़ी शेयर बटन की list दी है उसका इस्तेमाल कीजिए । यह ठीक नीचे facebook है और आखरी मे ताज (crown) के shape का जो icon है उस पर click कीजिये तो वहाँ पर whatsapp का भी option है तो अगर अच्छा लगे तो शेयर ज़रूर कीजियेगा क्योंकि कई लोगो के पास सिर्फ कुछ उमीदें ही होती है ।
