नय ज़माने के business जो जानने बहुत ज़रूरी है ।
September 12, 2018
अगर आप भी business करना चाहते है लेकिन ये सोच कर छोड़ देते है कि ये तो बहुत boring काम है या बहुत ज्यादा मुश्किल है तो आपके लिये एक खुशखबरी है ।
Images by pixbay
ऐसे बहुत से काम है जो आप आसानी से start कर सकते हो ,आप ने मेरे business से related कई articles देखे होगे । जिनमे मै ज्यादातर सिर्फ एक ही बात करता हूँ कि आज के टाइम मे business शुरू करना कोई बड़ी बात नही है लेकिन हमारे मन मे ज्यादातर यही बात टिकी रहती है कि ये तो बहुत ही मुश्किल भरा काम है । लेकिन आज technology इतनी advance हो गयी है कि एक entrepreneur कही भी बैठ कर business कर सकता है । कई companies तो ज्यादातर ऐसा महौल बनाती है जिससे workers अपना काम आसानी से कर सके ।
आज मै आपको ऐसे ही business के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिनका trend दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है । मै ज्यादा detail मे नही बताऊँगा ! सिर्फ आपको hints देकर छोड़ दूँगा ।
1. SEO consultant.
ये एक ऐसा Business है जिन पर आज के टाइम मे बहुत से users काम कर रहे है । अगर आप भी एक search engine कैसे काम करता है इसकी जानकारी रखने मे interested है तो ये business उसी से related है ।
2. Social media consultant
बड़ी -बड़ी कंपनी अपने social accounts को manage करने के लिये social experts को hire करती है लेकिन छोटे -छोटे business अपने खुद की social media marketing करती है । इसलिए ये भी एक बढ़िया business हो सकता है ।
3.web design
4.Affiliate marketing.
5.App development.
mobile applications एक popular तरीका है ऑनलाइन earning का । आप अपनी खुद की apps develop करके उन्हे monetized कर सकते है ।
6.Setup E-commerce site.
आप amazon के बारे मे तो जानते ही होगे उसी तरह आप भी अपनी business site develop करके online platform तैयार कर सकते है ।
7.self-publish a book on amazon.
अगर आप लिखने के शौकीन है लेकिन आपको कही काम नही मिलता तो ज्यादा सोचने की ज़रूरत नही है । एक laptop आपका सपना साकार कर सकता है ,बेशर्ते आप अच्छा लिखते हो । आप online अपनी book publish कर सकते है ।
8. create a digital products.
अपनी खुद की Website develop करके या किसी ओर ऑनलाइन platform के साथ contact करके आप digital products तैयार कर सकते हो ओर उन्हे sell कर सकते हो । जैसे template या programming की coding.
9.Become a Youtuber.
ये तो शायद Explain करने की ज़रूरत नही ,ऐसे बहुत से channels होते है जो अपनी video बना -बना कर earnings करते है ।
10. Buy and Flip Domains.
आप Domain को खरीद कर उन्हे ज्यादा amout पर sells कर सकते है । ये भी वैसा ही है जैसे एक retailer shop.
11. Freelance.
12.sell Products on eBay.
आप अपने खुद के products भी ebay पर बेच सकते हो । कोई भी products चाहे वो digital हो या दूसरे उन्हे आप sell कर सकते हो ।
13.web developer
आप as a Web developer भी काम कर सकते हो लेकिन उसके लिये आपको coding की जानकारी होनी चाहिये ।
14.sell your images.
15 create a stock images sites.
अगर आपको Photography की अच्छी knowledge है और आपके पास काफी सारी photos है तो आप एक stock images website चला सकते हो और अपनी photos को sell कर सकते हो ।16. create your own website.
अगर आप किसी Particular filed मे interested है और उसकी अच्छी knowledge रखते है तो उससे related अपनी एक website बना सकते है और उससे भी पैसे कमा सकते है । बस आपके अंदर skill होनी चाहिये ।

















