आखिर कैसे बनी Player Unknown's Battle Ground (PUBG) Game.। History of PUBG.
June 10, 2021
हम खुद को entertained करने के लिये हमेशा ही कुछ नया खोजते रहते है । जैसे कि music ,sports,games etc. इन्ही मे से एक है Video game.जो आज के समय मे सबसे ज्यादा खेलने वाला entertaining है ।
Games शुरू से ही व्यक्ति का मनोरँजन करती आयी है । जहाँ आज video games मे इतनी हाई graphics है वही अगर आज से कई साल पीछे जा कर देखा जाये तो technology इतनी advanced नही थी । समय के चलते video games मे काफी changes आये है । फोन मे आज हम जिस तरह की games खेलते है ,शायद हमने इसकी कभी कल्पना भी नही की होगी । इन्ही गेम्स मे से आजकल एक गेम बहुत चर्चे मे है जिसका नाम है -
Player Unknown's Battle Ground (PubG) जिन्हे हम पबजी के नाम से भी जानते है । इस गेम ने कुछ महीनों मे ही gamers का दिल जीत लिया है । दुनियाँ भर के लाखो लोग इसे अलग -अलग platforms पर खेलना पसंद करते है । आइये इसके बारे मे थोड़ा Detail मे जानते है ।
Gameplay
PUBG मे 100 players को एक iland पर जहाज से एक पेराशुट की मदद से उतार दिया जाता है । यहाँ पर उन्हे एक -दूसरे से लड़कर आखिर तक टिकना होता है । इस game मे player अकेले खेल सकता है या फ़िर चार player की team बनाकर मैदान मे उतर सकते है । मैदान मे उतरने के बाद इन players को अपने survive के लिये अलग -अलग घरो मे जाकर हथियार और अलग -अलग चीज़े ढूँढ़नी होती है,जो कि दूसरे players से लड़ने मे काम आती है । game के अंत मे प्लेयर्स को currency मिलती है जो कि उनके मारे गये players और गेम मे टिके रहने के समय के आधार पर दी जाती है । इन currency का इस्तेमाल गेम के अंदर ही हथियार वगेरह खरीदने के लिये किया जाता है ।Game की शुरुआत कैसे हुई ।
इस गेम को बनाने का श्रेय Brendan Greende को जाता है । ये इस गेम के lead designers और Director है और इनको ही online stage पर player unknown के नाम से भी जाना जाता है । हालांकि Brendan शुरू से ही कोई game designer नही थे ।
Brendan Greende
वो तो Ireland मे जन्मे एक photographer,Graphics designer और web designer थे । वो अपने काम के लिये Brazil मे रहा करते थे । उन्हे game खेलना शुरू से ही पसंद था और वो Delta force ,Black Hawk down और America's army जैसे गेम्स खेलते थे । फ़िर एक दिन Dayz गेम खेलते समय वे इससे काफी प्रभावित हुए और फ़िर उन्होने सोच लिया कि वो गेम industry मे अपना career बनायेंगे ।
Dayz game
Battle Royal नाम की japanese फिल्म ने भी उन्हे बहुत प्रभावित किया । उन्होने गेम industry मे क़दम रखने के लिये programming सीखी ।बाद मे उन्होने कई गेमों मे कमियां खोजी और ऊन मे बदलाव के सुझाव कंपनियों को देते रहे । दरअसल Brendan एक ऐसा गेम बनाना चाहते थे जिसे player कितनी बार भी खेले उसका मन ना भरे । उनकी इसी अलग सोच से प्रभावित होकर sony online Entertainment ने उन्हे अपनी कंपनी मे H1Z1 game की development के लिये बतौर consultant शामिल कर लिया । लेकिन गेम मे काम पूरा होने के बाद Brendan ने कंपनी को अलविदा कह दिया ।
इनकी तरह ही सोच रखने वाले एक ऐसे ही व्यक्ति थे जिनका नाम था Chang han kim. जिनकी South Korea मे गेम develop करने की कंपनी है जिसका नाम है Ginno games.हालांकि इसका नाम january ,2015 मे Blue Hole रख दिया गया और Chang han kim भी उस समय Battle royal game बनाने की सोच रहे थे ।
Chang han kim
जब इन्होने गेम बनाने की research शुरू की तो इन्हे कही से Brendan की कबिलायत का पता चला और इन्होने उसे south korea बुला लिया और अपना गेम बनाने का concept पेश किया । दोनो ने meeting करने के बाद pubG गेम पर काम करने का फैसला किया ।
गेम को बनाने के लिये एक साल की deadline रखी गयी और शुरुरात मे सिर्फ 35 Developers गेम बनाने मे लगे हुए थे लेकिन जैसे -जैसे need बढ़ती गयी ,वैसे -वैसे इनकी संख्या भी बढ़ती गयी । लगभग 70 Developers इस गेम पर काम करने लगे ।
march ,2017 तक इस गेम का early excess beta program तैयार कर दिया गया,जो कि gamers को बहुत पसंद आया । हालांकि गेम मे बहुत सारी कमियां आयी और इन्हे सुधारने के बाद 20 December,2017 को आम public के लिये launch कर दिया गया । आगे चलकर February ,2018 मे इसे Android और IOS के लिये भी launch कर दिया गया । launch के कुछ देर बाद ही ये गेम पूरी दुनियाँ मे popular हो गयी ।
Achievement
इसे one of the all time best selling game मे भी शामिल किया जा चुका है । इसे best multiplayer game, p.c game of the year.action game of the year,esport game of the year,trending game of the year बहुत सारे awards मिल चुके है । Brendan के अनुसार future मे इसमे बहुत सारे changes देखने को मिल सकते है ।हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !